Search

जमशेदपुर : जेसीआई जमशेदपुर पहचान का समर कैंप 11 मई को

Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्धारा संयुक्त रूप से आगामी 11 मई गुरूवार को समर कैंप का आयोजन पारडीह काली मंदिर के पास एक रिसॉर्ट में किया गया हैं. कार्यक्रम के दिन साकची स्थित श्री अग्रेसन भवन से बच्चों को ले जाने और लाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस समर कैंप में 17 साल तक के उम्र के बच्चे शामिल हो सकते हैं. इस एक दिवसीय समर कैंप में खोल, कला और शिल्प तथा शैक्षिक कार्यशालाओं सहित रोमांचक गतिविधियों और कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा. बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पेय, नाश्ता और दोपहर का भोजन प्रदान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-gobindpur-angry-villagers-stopped-the-measurement-work-for-not-giving-information-about-the-government-scheme/">जमशेदपुर

: गोबिंदपुर में सरकारी योजना की जानकारी नहीं देने पर भड़के ग्रामीणों ने मापी का काम रोकवाया

समर कैंप का पोस्टर लॉच

यह जानकारी जेसीआई जमशेदपुर पहचान की अध्यक्ष संगीता काबरा ने दी. उन्होंने कहा कि समर कैंप बच्चों को एक अनूठा और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा. अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी देने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया. समर कैंप के बारे में अधिक जानकारी के लिए जेसीआई जमशेदपुर पहचान और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kids-international-play-school-mango-celebrated-mothers-day/">जमशेदपुर

: किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल मानगो ने मनाया मदर्स डे 
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp